27 जनवरी 2014 से छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य के ठेकेदार के पंजीयन हेतु "एकीकृत पंजीयन प्रणाली, ई - पंजीयन " प्रारंभ की गयी है। इसके अंतर्गत पंजीकृत करवाकर ठेकेदार सभी निर्माण विभागों, निगमों, विभिन्न मंडल एवं बोर्ड द्वारा जारी निविदाओं में भाग ले सकेंगे। इस योजना में ठेकेदारों का पंजीयन चार श्रेणियों ,'अ', 'ब','स' एवं 'द' में किया जावेगा।आगामी छ: माह तक "एकल पंजीयन प्रणाली, ई-पंजीयन " में पंजीकृत ठेकेदारों सहित सभी विभागों में पूर्व पंजीयन के आधार पर पंजीकृत सक्षम ठेकेदार निविदा कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। इस अवधि के पश्चात केवल "एकल पंजीयन प्रणाली, ई-पंजीयन " में पंजीकृत ठेकेदारों राज्य में निविदा कार्यवाही में भाग ले सकेंगे।ठेकेदारों द्वारा इस प्रणाली में पंजीयन की कार्यवाही ऑनलाइन संपन्न की जा सकेगी। लोक निर्माण विभाग के समस्त संभागीय कार्यालय पंजीयन हेतु निःशुल्क सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। ठेकेदारों को प्राथमिक एनरोलमेंट, पंजीयन हेतु अनुमोदन की सूचना एवं पंजीयन की जानकारी एवं आवश्यक आईडी,पासवर्ड एवं अन्य सूचनाऐँ सिस्टम द्वारा ई-मेल एवं एसएमएस द्वारा प्रेषित की जावेगीं। प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में इस संबंध में मार्गदर्शन हेतु एक प्रकोष्ट कार्यरत है। पंजीयन संबंधी जानकारी विस्तृत फ़ोन नंबर 0771-2445596 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। एकीकृत पंजीयन प्रणाली लागु किये जाने के सम्बन्ध में प्रमुख अभियंता का पत्र क्रमांक 1663 दिनांक 06.02.14 Single Registration System - एकीकृत पंजीयन प्रणाली (Letter & Formats)
उक्त प्रक्रिया हेतु कृप्या दिए गए लिंक को क्लिक करें https://pwd.cg.nic.in/Eregistration/ERegisterWelcomePage.aspx